नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन (UPSC Recruitment 2021) मांगे हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


UPSC में नौकरी का मौका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Recruitment 2021) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यहां जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bank Medical Consultant के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


कहां और कब तक करें आवेदन


आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2021 (गुरुवार) निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


क्या है जरूरी शैक्षणिक योग्यता


यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्‍यताएं (Educational Qualification) निर्धारित की गई हैं. उम्‍मीदवार जिस पोस्‍ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका उससे संबंधित स्‍ट्रीम में डिप्‍लोमा/डिग्री या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है.


यह भी पढ़ें- हाथ से न जाने दें Sarkari Naukri का यह सुनहरा मौका, ssc.nic.in पर करें अप्लाई


निर्धारित है उम्र सीमा


UPSC में जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (Junior Technical Officer), डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट (Data Processing Assistant) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित (Reserved) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.


7वें वेतन आयोग के हिसाब से मिलेगी सैलरी


जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (Junior Technical Officer) और स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Specialist Grade III Assistant Professor) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के आधार पर वेतन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in चेक करें.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें