नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राज्‍य के आगामी सभी भर्तियों के लिए इच्‍छुक और योग्य उम्‍मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (UPSSSC OTR Registration) करने की सुविधा दी है. उम्मीदवार, UPSSSC में आगामी सभी रिक्तियों के लिए एक बार में रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इससे उम्‍मीदवारों को प्रत्येक भर्ती के लिए बार बार डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. गौरतलब है कि UPSSSC OTR मॉड्यूल पर 'One Time Registration' करने वाले उम्‍मीदवारों को भविष्य में UPSSC की किसी भर्ती के लिए अलग से रजिस्‍ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी.


कैसे होगा रजिस्ट्रेशन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन (UPSSSC OTR Registration Form) करने पर उम्मीदवारों को एक लॉगिन अकाउंट (UPSSSC OTR Registration Kya Hai) मिल जाएगा. इसकी मदद से कोई भी भर्ती निकलने पर उम्‍मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे और अपने योग्‍यता के अनुसार नौकरी के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे. इसके बाद OTR रजिस्‍ट्रेशन कर के उम्मीदवार परीक्षा का चयन करेंगे और निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर अप्लाई कर सकेंगे. इससे आवेदन प्रक्रिया और आसान हो जाएगी.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा टली, अब इस दिन होगा एग्जाम


लिंक हो चुका है ऐक्टिव 


वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधिकारिक लिंक 27 मार्च से एक्टिव हो चुका है. उम्मीदवारों को बता दें कि इसके लिए फिलहाल कोई लास्‍ट डेट नहीं है. इसके अलावा रजिस्‍ट्रेशन के लिए कोई आयुसीमा नहीं हैं. किसी भी आयु के, कम से कम 8वीं पास उम्‍मीदवार रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. सबसे खास बात कि रजिस्‍ट्रेशन के लिए कोई फीस भी नहीं देनी है. उम्‍मीदवारों को केवल अपनी जरूरी डिटेल्‍स दर्ज कर डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. अन्‍य सभी जरूरी 
जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 


ये भी पढ़ें- UPSC में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम का होगा सेलेक्शन, बस चाहिए ये योग्यता


आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर विजिट करें


http://upsssc.gov.in/Default.aspx


रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर विजिट करें


http://164.100.181.99/otr/elocker/NewAccount?+WMGd1YKHU6AJFY9OxmRlRpOCWgCO3s7


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें