नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पुलिस ने आपदा प्रबंधन और नागरिक विभाग के नागरिक सुरक्षा संगठन (WB Police Agragami Recruitment 2021) के तहत पश्चिम बंगाल नागरिक आपातकालीन बल (WBCEF), वाटर विंग सिविल डिफेंस (WWCD) के लिए अग्रगामी के पदों (WB Police Agragami Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार WB Police Agragami Recruitment 2021 के तहत विभिन्न पदों के लिए WB Police की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


पात्रता और रिक्ति विवरण 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती (WB Police Agragami Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 938 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें से अग्रगामी के पदों के लिए 169 पश्चिम बंगाल सिविल इमरजेंसी फोर्स (WBCEF), अग्रगामी के लिए 117 रिक्तियां वाटर विंग सिविल डिफेंस (WWCD) और सिविल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन, पश्चिम बंगाल (WBNVF) में 652 अग्रगामी के पदों पर भर्ती की जाएंगी. 


ये भी पढ़ें- SSC Constable GD Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जीडी कांस्टेबल के पद पर छप्पर फाड़ वैकेंसी


WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 


ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 22 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 मार्च 2021


WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए पदों का विवरण


अग्रगामी पश्चिम बंगाल सिविल इमरजेंसी फोर्स (WBCEF) – 169 पद
अग्रगामी वाटर विंग सिविल डिफेंस (WWCD) – 117 पद
सिविल रक्षा संगठन में WBNVF अग्रगामी – 652 पद


ये भी पढ़ें - HSSC Recruitment 2021: पटवारी, ग्राम सचिव भर्ती के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें नई डेट्स और आवेदन प्रक्रिया


WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड


उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए.


WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा


उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा छूट दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2021: नेवी में इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि करीब, 10वीं पास जल्द करें Apply


WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए चयन मानदंड


उम्मीदवारों का चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फाइनल प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


आधिकारिक वेबसाईट


http://wbprb.applythrunet.co.in/Signup.aspx?L=A


आधिकारिक नोटिफिकेशन इस पर देखें


http://wbpolice.gov.in/WBP/Common/WBP_RecruitmentNew.aspx


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV