Central Railway Recruitment 2022: इंडियन रेलवे में नौकरी करना देश के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. तमाम युवा इसके लिए तैयारी भी करते हैं. भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शानदार मौका है. दरअसल, सेंट्रल रेलवे में 596 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. योग्य कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
सेंट्रल रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2022 है. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है. 
ओबीसी - अधिकतम आयु सीमा 45 साल  तय की गई है. 
एससी और एसटी -अधिकतम आयु सीमा 47 साल तय की गई है. 
आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 596 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें स्टेनोग्राफर, कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, जूनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क जैसे पद शामिल हैं.


जरूरी योग्यता
स्टेनोग्राफर – कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही शॉर्टहैंड स्पीड और स्टेनो का ज्ञान हो. 
सीनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क – कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
गुड्स गार्ड – आवेदक को ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
स्टेशन मास्टर – अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट – कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री हो.
जूनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क – कैंडिडेट को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास हो.
अकाउंट क्लर्क – कैंडिडेट न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इस पद के लिए  रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी गई है.


सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित टेस्ट, टाइपिंग या स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. टेस्ट का प्रारूप कुछ ऐसा होगा.


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. 
इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. 
अब रजिस्ट्रेशन का लिंक आएगा.
यहां अपना नाम, जन्मतिथि, कर्मचारी आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें. 
इसके बाद सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें. 
अब अपनी मांगी गई डिटेल्स और संबंधित जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें.