SBI Circle Based Officer Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स  जो बैंकिग सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी अच्छी खबर है. एसबीआई में बंपर वैकेंसी निकली है, ऐसे में कैंडिडेट्स के पास अच्छा मौका है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर ( Circle Based Officer ) के पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए एसबीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीओ (CBO) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है, ऐसे में बैंक में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं. अभ्यर्थी पूरी वैकेंसी डिटेल के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. यहां देखें इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी....


आवेदन की लास्ट डेट 
भारतीय स्टेट बैंक में निकली सर्कल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 7 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल
भारतीय स्टेट बैंक सीबीओ के कुल 1422 पदों पर भर्ती की जानी है. इन कुल पदों में विभिन्न राज्यों में सीबीओ के पदों को भरा जाएगा. 


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता 
पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 से 30 साल निर्धारित की गई है. आयु की गणना 30 सितंबर 2022 से की जाएगी. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी. 


एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा.


अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं, यहां क्लिक करें