SBI PO Recruitment 2022: अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म हुआ. दरअसल, एसबीआई (State Bank of India) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए एसबीआई (SBI) ने कुल 1673 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी था. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की शुरुआत 22 सितंबर से कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने पीओ (SBI PO) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रिक किए हैं. प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर sbi.co.in  विजिट करें. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2022 है.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय स्टेट बैंक के कुल 1673 रिक्त प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
 
शैक्षिक योग्यता
पीओ के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. वहीं,  लास्ट सेमेस्टर या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी  इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 


आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए.


वेतन
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 41,960 रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.


ऐसे करें आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं.
2. इसके बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर्स यानी पीओ रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपकी स्क्रीन पर एसबीआई 2022 रजिस्ट्रेशन की विंडो ओपन हो जाएगी. 
4. अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
5. आवेदन के दौरान मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
6.  अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें. 
7. एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.