नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में कई पदों पर वैकेंसी (Bank Job) निकाली गई है. एसबीआई (SBI) ने 489 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


इन पदों पर बैंक में नौकरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित हो सकती हैं. इनके लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) 22 जनवरी से जारी किए जा सकते हैं. रिक्त पदों में फायर इंजीनियर (Fire Engineer), डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager), असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager), मैनेजर (Manager), मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager), सिक्योरिटी एनालिस्ट (Security Analyst), आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट (IT Security Expert) व अन्य पद शामिल हैं.


अलग-अलग पदों के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए साइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


VIDEO



यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 8वीं और 10वीं पास के लिए निकली हैं बंपर भर्तियां, इस तरह करें अप्लाई


इतने पद हैं खाली


एससीओ फायर इंजीनियर - 16
डिप्टी मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) - 28
मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) - 12
मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एंड स्विचिंग स्पेशलिस्ट) - 20
असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) - 40  
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) - 60 
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) - 183 
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - 17 
आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट - 15
प्रोजेक्ट मैनेजर - 14
एप्लीकेशन आर्किटेक्ट - 5 
टेक्निकल लीड - 2
मैनेजर (क्रेडिट प्रोसीजर्स) -  2
मैनेजर (मार्केटिंग) - 40
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) - 35


यह भी पढ़ें- इस कंपनी में 50% लेडी स्‍टाफ की होगी भर्तियां, जल्द भरे जाएंगे हजारों पद


समझें एसबीआई की चयन प्रक्रिया


इन पदों के लिए आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Bank Written Examination) का आयोजन होगा. उसके बाद इंटरव्यू (Bank Interview) लिया जाएगा. परीक्षा में पास हो चुके उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित हो सकती हैं, जिसके लिए एडमिट कार्ड 22 जनवरी से जारी किए जा सकते हैं.


ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें