SSC Exam Calendar 2022-2023 Update: ऐसे कैंडिडेट्स जो एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग एसएससी 2022-2023 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं जैसे सीजीएल, सीएचएसएल, जेएचटी, सीपीओ एसआई, दिल्ली पुलिस, कांस्टेबल जीडी और जूनियर इंजीनियर आदि का संभावित कैलेंडर जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संबंध में एसएससी के कैलेंडर में भी  जानकारी दी गई है. इसके जरिए कैंडिडेट्स चेक कर सकेंगे कि किस परीक्षा का विज्ञापन कब जारी होगा, उनके लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख क्या होगी और परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा. एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in विजिट करें.


महत्वपूर्ण तारीखें
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी परीक्षा 2022-2023 का कैलेंडर 17 दिसंबर 2021 को जारी किया गया. 
एसएससी सीजीएल 2021 नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2021 को जारी किया गया.  
परीक्षा की तारीखें - अप्रैल 2022 से जून 2023


एग्जाम कंडक्ट बाय
कर्मचारी चयन आयोग और इसके सभी क्षेत्र सीआर, एमपीआर, एनआर, केकेआर आदि समय-समय पर परीक्षा का आयोजन करते हैं. 


एसएससी कैलेंडर 2022
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि यह एसएससी की ओर जारी किया गया एक अस्थायी परीक्षा कैलेंडर है, जिसमें परीक्षा की संभावित तारीखें उपलब्ध हैं, कब विज्ञापन जारी किया जाएगा, लास्ट डेट क्या होगी, परीक्षा कब आयोजित की जाएगी ये डिटेल्स उपलब्ध हो सकेंगी. 
इस कैलेंडर के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग ने अप्रैल 2022 से जून 2023 तक एसएससी की विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. 
एसएससी परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध होगा, जिसे आप पिता के नाम और जन्म तिथि के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर या नाम दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ने भर्ती में रजिस्ट्रेशन किया है, वे उस क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था.


एसएससी परीक्षा 2022-2023 का कैलेंडर देखने के लिए यहां क्लिक करें