नई दिल्ली: SSC GD Constable 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा (SSC) द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) समेत कई पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित करवाए जा रहे हैं. एग्जाम के माध्यम से 25,271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. एग्जाम 16 नवंबर से शुरू हो कर 15 दिसंबर 2021 तक चलेंगे, ऐसे में अभ्यर्थी एग्जाम का कट-ऑफ स्कोर जानना चाह रहे हैं. यहां जानें अलग-अलग पदों पर कट-ऑफ स्कोर कितना रह सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल (SSC GD Constable Vacancy Detail 2021)
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा इन पदों पर भर्ती एग्जाम लिया जा रहा है.



15 दिसंबर को खत्म होंगे एग्जाम
16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक SSC जीडी कॉन्स्टेबल 2021 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यहां पर संभावित कट-ऑफ देख सकते हैं. इस एग्जाम को क्लीयर करने वाले अभ्यर्थी अगली एग्जाम दे सकेंगे. उनका सिलेक्शन PET/PST (फिजिकल टेस्ट) के लिए होगा. 


यह भी पढ़ेंः- Railway Recruitment 2021: सेंट्रल रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी, यहां जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई


NCC सर्टिफिकेट का मिलेगा फायदा
स्टूडेंट विंग NCC का हिस्सा रहे अभ्यर्थियों को इस एग्जाम में फायदा मिलेगा. NCC के तीन सर्टिफिकेट होते हैं, तीनों के अलग-अलग मार्क्स मिलेंगे. 


  • NCC 'C' सर्टिफिकेट - 5 नंबर

  • NCC 'B' सर्टिफिकेट - 3 नंबर

  • NCC 'A' सर्टिफिकेट - 2 नंबर


ये रह सकता है कट-ऑफ स्कोर


  • जनरल - 75-85

  • EWS- 73-83

  • OBC- 70-80

  • SC- 60-70

  • ST- 55-65


महिला कैंडिडेट (SSF)


  • जनरल - 80.01

  • SC- 72.03

  • ST- 73.14

  • OBC- 78.62


पुरुष कैंडिडेट (NIA)


  • जनरल- 96.98

  • ST- 92.89

  • ESM- 75.62

  • OBC- 96.60


पुरुष कैंडिडेट (SSF)


  • जनरल- 88.42

  • ST- 80.52

  • ESM- 35.06

  • OBC- 88.34


यह भी पढ़ेंः- BSSC Recruitment 2021: ANM अभ्यर्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण नोटिस जारी, चेक करें यहां


WATCH LIVE TV