SSC GD Constable Bharti 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की आज 30 नवंबर आखिरी तारीख है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जिन्होंने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आज समय रहते जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कर दें.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 हजार पद और बढ़ाए गए
बता दें कि आयोग की ओर से हाल ही में जीडी कांस्टेबल के 24,369 पदों के अलावा 20 हजार अन्य पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी, जिसके बाद अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सेंट्रल रिसर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स में राइफल मैन (Rifleman in Assam Rifles) और एनसीबी (NCB) में जीडी कांस्टेबल के कुल 45,284 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


जीडी कांस्टेबल को मिलेगा इतना वेतन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीडी कांस्टेबल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सभी फोर्स में लेवल-3 (21,700 - 69,100 रुपये) के मुताबिक वेतन दिया जाएगा. हालांकि, एनसीबी (NCB) में सिपाही के पद के पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 (18,000 - 56,900 रुपये) का वेतन मिलेगा.


अधिकतम आयु सीमा
एसएससी जीडी कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले आभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. 


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो.