SSC GD Constable Recruitment 2022: इस समय देश के विभिन्न सुरक्षा बलों में वैकेंसी की भरमार है. अगर आपको भी विभिन्न सुरक्षा बलों में नौकरी करने का मन हो तो आपके लिए शानदार अवसर है. दरअसल, बीएसफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल, एसएसएफ और एनसीबी में बंपर वैकेंली निकली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि ये भर्तियां  स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से होने जा रही है. कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 27 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है. यहां हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं.  


ऑफिशियल वेबसाइट
अगर आप भी बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्‍स, एसएसएफ, एनसीबी में निकली भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा. 


आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आप 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि जल्‍द से जल्‍द आवेदन कर दें, लास्ट डेट तक इंतजार न करें.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से निकली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का 10वीं पास होना जरूरी है. 


आयु सीमा 
कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्‍यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देश के विभिन्न सुरक्षा बलों में कुल 24,369 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
बीसीएफ के 10,497 पद शामिल हैं
सीआईएसएफ के 100 पदों को भरा जाएगा. 
सीआरपीएफ के 8,911 पदों पर नियुक्तियां होंगी.
एसएसबी के 1,284 रिक्त पद भरे जाएंगे. 
आईटीबीपी के 1,613 पदों पर वैकेंसी निकली है.
असम राइफल के 1,697 पदों पर भर्ती की जाएगी. 
एसएसएफ के 103 पद शामिल हैं. 
एनसीबी के 164 पदों को भरा जाना है. 


कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अलग-अलग पदों पर चयनित अभ्‍यर्थियों की अलग-अलग सैलरी दी जाएगी. 
इनमें से कुछ पदों पर 18,000 से 56,900 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि,  कुछ अन्‍य पदों के लिए 21,700 से 69,100 रुपये निर्धारित है.


यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन