SSC MTS 2022 Registration Last Date Extended: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर हो रही भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी है. इस भर्ती अभियान के तहत कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पदों पर भर्ती निकाली है. पहले आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 17 फरवरी 2023 को समाप्त होनी थी, जिसे बढ़ाकर अब 24 फरवरी 2023 कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट्स एसएससी एमटीएस 2022 (SSC MTS 2023) के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अब आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यहां दी जारी रही आसान स्टेप्स को फॉलो करके एसएससी एमटीएस 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं


वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के कुल 12,523 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. 


SSC MTS भर्ती 2022 से जुड़ी नई डेट्स 
संशोधित तिथियों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट और समय 24 फरवरी, सुबह 11 बजे तक है. ऑनलाइन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट और समय 26 फरवरी, रात्रि 11 बजे तक है. इसके अलावा चालान भी 26 फरवरी 2023 तक जनरेट कर सकेंगे और चालान से भुगतान की आखिरी तारीख 27 फरवरी है. 


ऐसे करें SSC MTS भर्ती 2022 के लिए आवेदन 
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
यहां लॉगइन करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें. 
अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
एसएससी एमटीएस 2022 भर्ती के लिए प्रासंगिक लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. 
अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं