चिंता मत कीजिए, ये कंपनी दे रही IT में 1,500 नौकरियां
कंपनी ने कर्मचारियों को जोड़कर अपने कार्यबल को बढ़ाने की योजना की घोषणा की है.
नई दिल्ली: जब दुनिया में वैश्विक मंदी की चर्चा जोर पकड़ रही है और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद नौकरी जाने का खतरा दिख रहा है. ऐसे में बैंगलुरू की एक कंपनी ने लॉकडाउन के बाद 1,500 कर्मचारियों के भर्ती का ऐलान किया है. IT/ ITES कंपनी विजनेट इंडिया ने इस साल 1,500 कर्मचारियों को जोड़कर अपने कार्यबल को बढ़ाने की योजना की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि इससे पहले उसने 2019 में करीब 2,000 पेशेवरों की भर्ती की थी.
जल्द होगी भर्ती
विजनेट ने कहा कि वह इस वर्ष व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन (BPM) काम के लिए जल्द ही सहयोगियों की भर्ती करेगा. विजनेट इंडिया के प्रबंध निदेशक आलोक बंसल ने एक बयान में कहा, दुनिया भर में लोग इस संकट के आर्थिक प्रभावों को महसूस कर रहे हैं. इसलिए जब तक चीजें बेहतर नहीं हो जाती तब तक अधिक ध्यान केंद्रित रहना और गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है.
बंसल ने कहा, हम इस समय में सुरक्षा के साथ ही रोजगार सुनिश्चित करने के लिए घर से काम करने की सुविधाओं के साथ 1,500 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रख रहे हैं. हम अपनी अर्थव्यवस्था में प्रतिभा की गुणवत्ता के प्रति आश्वस्त हैं और हमें उन्हें विजनेट के साथ करियर के अवसर प्रदान करने में खुशी है.
ये भी पढ़ें: 40 हजार नई नौकरियां देगी ये कंपनी, जानिए आज की अच्छी खबर
कंपनी ने कहा कि इन पदों में से अधिकांश अगले दो सप्ताह के अंदर भरे जाने हैं. विजनेट ने हाल ही में बेंगलुरू में अपना नया कार्यालय खोलने की घोषणा की थी, जिसमें 3,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया जा सकता है.