40 हजार नई नौकरियां देगी ये कंपनी, जानिए आज की अच्छी खबर
Advertisement
trendingNow1669335

40 हजार नई नौकरियां देगी ये कंपनी, जानिए आज की अच्छी खबर

कंपनी ने अपने मौजूदा लाखों कर्मचारियों को भी नहीं निकालेगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के बाद संभावित आर्थिक मंदी को देखते हुए तमाम कंपनियों से नौकरी जाने का खतरा पैदा हो गया है. आर्थिक नुकसान और बिजनेस ठप्प पड़ने के बाद नौकरी से निकालने का आम चलन भी रहा है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर आई है. एक ऐसी कंपनी भी है वो मौजूदा वित्तीय वर्ष में 40,000 नई नौकरियां देने का फैसला किया है. साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा लाखों कर्मचारियों में से किसी को नौकरी से नहीं निकालने का फैसला किया है.

  1. TCS देगी 40 हजार से ज्यादा नौकरी
  2. नहीं जाएगी कंपनी के लाखों इंप्लाइज की नौकरी
  3. विश्व बैंक ने इस साल वैश्विक मंदी की आशंका जताई है
  4.  

40,000 और नौकरियां देगी TCS
जब पूरी दुनिया में नौकरियां जाने का खतरा पैदा हो रहा है, टाटा कंस्लटेंसी सर्विस (TCS) ने इस साल लगभग 40,000 नई नौकरियां देगी. इस बाबद कंपनी के एचआर प्रमुख मिलिंद लक्कड ने कहा है कि हम सभी 40,000 फ्रेश ग्रेजुएट्स को इस साल भर्ती के लिए ऑफर लेटर्स भी दे चुके हैं. लॉकडाउन के बाद उनके लिए कोई खतरा नहीं है. कंपनी आने वाले समय में सभी को नौकरी में रखेगी. 

TCS ने दिया अपने इंप्लाइज को भरोसा
देश में सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक टाटा कंस्लटेंसी सर्विस (TCS) ने घोषणा की है कि मौजूदा 4.5 लाख इंप्लाइज में से किसी को भी नौकरी नहीं जाएगी. कंपनी ने कहा है कि अगर आर्थिक और वैश्विक मंदी आती भी है तो इसका हमारे कर्मचारियों की नौकरी पर कोई आंच नहीं आएगी. हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि इस साल सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी. 

ये भी पढ़ें: सिर्फ एक फोटो अपलोड से बदलेगा Aadhaar Card में पता, जानिए बेहद आसान तरीका

उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक और आईएमएफ तक ने अपने रिपोर्ट्स के आधार पर कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर में वैश्विक मंदी आने वाली है. ये मंदी 2008 में आए मंदी से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है जिसमें लाखों लोगों की नौकरियां जा सकती है.

ये भी देखें-

Trending news