Government Jobs: सितंबर 2022 की बड़ी सरकारी नौकरियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Govt Jobs September 2022: इस समय विभिन्न केंद्रीय व राज्य सरकारों के संगठनों या आयोगों द्वारा सितंबर 2022 में कई पदों पर भर्तियां होनी है, जिनमें आवेदन करने का अभ्यर्थियों के पास बेहतरीन मौका है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Govt Jobs September 2022: सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए बेहद काम की खबर है. इस समय विभिन्न केंद्रीय व राज्य सरकारों के संगठनों या आयोगों द्वारा सितंबर 2022 में कई पदों पर भर्तियां होनी है, जिनमें आवेदन करने का अभ्यर्थियों के पास बेहतरीन मौका है. इनमें से कुछ के लिए भर्ती नोटिफिकेशन रिलीज किया जा चुका है और आमंत्रित किए गए हैं. वहीं, कुछ के विज्ञापन सितंबर में जारी होना है.
जिन संगठनों या आयोगों द्वारा सितंबर 2022 में कई पदों पर भर्तियां होनी है, इनमें संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, भारतीय खाद्य निगम, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भारतीय स्टेट बैंक, राजस्थान हाई कोर्ट और अन्य शामिल हैं. आइए इन भर्तियों पर एक नजर डालते हैं.
इंजीनियरी सेवा परीक्षा और भू-वैज्ञानिक परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2023 के तहत प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 14 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा. वहीं, इसके लिए तभी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2022 है. इसी क्रम में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन 21 सितंबर को जारी किया जाएगा. आवेदन की लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2022 है. अभ्यर्थी इन परीक्षाओं के लिए यूपीएससी के पोर्टल upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
CGL परीक्षा और IMD साइंटिफिक असिस्टेंट परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 10 सितंबर को जारी किया जाएगा. वहीं, इसके लिए आवेदन 1 अक्टूबर 2022 तक किए जा सकेंगे. इसी के साथ एसएससी द्वारा भारत मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना 15 सितंबर को जारी की जाएगी. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 है. अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर होम पेज के लॉग-इन सेक्शन पर पहले रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद लॉगइन करके अपना एप्लीकेशन जमा करें.
भारतीय खाद्य निगम
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 5043 कैटेगरी-3 के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 सितंबर से होगी. आवेदन की लास्ट डेट 5 अक्टूबर 2022 है. इसके अलावा एफसीआइ द्वारा कैटेगरी-2 के 113 पदों के लिए आवेदन 26 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं.
भारतीय स्टेट बैंक में होनी है बंपर भर्ती
एसबीआइ वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस, आइटी, डाटाबेस, डाटा साइंस आदि में 700 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन की आखरी तारीख 20 सितंबर 2022 है.
राजस्थान हाईकोर्ट स्नातकों के पदों पर होनी है भर्ती
राजस्थान उच्च न्यायालय विभिन्न न्यायालयों, अकादमियों, लोक अदालतों, समितियों और प्राधिकरणों में 2700 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 है. कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड 2 और कनिष्ठ सहायक के कुल 2756 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों की भर्ती अधिसूचना और आवेदन हेतु इस लिंक पर जाएं..
पंजाब पुलिस में इंटेलीजेंस असिस्टेंट और कॉन्स्टेबल की भर्ती
पंजाब पुलिस में 1191 इंटेलीजेंस असिस्टेंट और कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 9 सितंबर है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइटे punjabpolice.gov.in पर कर सकते हैं.
पंजाब में असिस्टेंट लाइनमैन की भर्ती
पंजाब सरकार की कंपनी पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 1690 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त को दोबारा ओपेन की गई है. आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2022 है.