Calendar Exam 2023: UKPSC ने 2023 के लिए जारी किया परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर, देखें क्लैश तो नहीं हो रही डेट्स
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि सभी परीक्षाओं का आयोजन सही समय पर किया जाएगा. यहां देखें
UKPSC exam Calendar 2023: उत्तराखंड सरकार ने साल 2023 की सरकारी भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) के अध्यक्ष व पूर्व आईएएस डॉ राकेश कुमार ने बीते 27 दिसंबर को आयोग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की.
इस बैठक में आगामी परीक्षाओं के लिए साल 2023 का परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया. साल 2023 का यह कैलेंडर आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी सुविधा के लिए यहां से कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं.
वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में आयोग के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन से प्राप्त विभिन्न मांगों को समरूपता के आधार पर संयोजित किया है. साथ ही कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी (UKPSC) की कुल 15 परीक्षाओं को भी इस कैलेंडर में शामिल किया है.
इन परीक्षाओं को किया शामिल
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस परीक्षा 2023, सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा 2023, आरओ, एआरओ परीक्षा 2023 और जेई परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 5,700 पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जा सकते हैं.
परीक्षा तारीखों के निर्धारण से पहले इस बात का रखा है ध्यान
बता दें कि उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के परीक्षा कैलेंडर में विभिन्न परीक्षा तारीखें निर्धारित करते समय यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा परीक्षा तारीखों का भी ध्यान में रखा गया है, ताकि किसी भी परीक्षा की तारीखें आपस में क्लैश न करें.
इससे कैंडिडेट्स को यूपीएससी और यूकेपीएससी की किसी परीक्षा में किसी एक को न चुनना पड़े. वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस दौरान यह भी कहा कि इस वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक ही सभी परीक्षाओं का आयोजन समय पर ही किया जाएगा.