UP NHM Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के जरिए एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट समेत 17291 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी ध्यान दें यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी. बता दें इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 12 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन योजनाओं के अंतर्गत होगी भर्तियां
बता प्रदेश में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसलिए 12 योजनाओं के अंतर्गत यह वैकेंसी निकाली गई है. इसमें नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन, डिस्ट्रिक हेल्थ सोसाइटी, मैटरनल हेल्थ, कम्युनिटी प्रोसेस, आरबीएसके, चाइल्ड हेल्थ, नेशनल प्रोग्राम, नॉन कम्युनिकेबल डिसीज, ब्लड बैंक और ट्रेनिंग योजना समेत कई अन्य योजनाएं शामिल हैं, जिसमे खाली पड़े पदों को भरने के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है.


UP NHM Notification Direct Link


नहीं देना होगा कोई आवेदन शुल्क
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 100 अंकों की होगी. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. इसके अतिरिक्त अलग-अलग पदों के लिए अलग मानदेय तय किया गया है, जिसके तहत चयनित अभ्यर्थियों को 12500 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक मानदेय दिया जाएगा.


उपमुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए हैं, ताकि स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि सभी स्तर के स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश मिशन निदेशक को दे दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा की यह भी निर्देशित किया गया है कि इन पदों के आयोजित होने वाली भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो और इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.