नई दिल्ली, UP Panchayat Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1875 आर्किटेक्ट / सिविल इंजीनियर की भर्ती की जा रही है. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का स्टेप्स दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इस भर्ती के जरिए आर्किटेक्ट / सिविल इंजीनियर को कार्य आधारित भुगतान के आधार पर इन्पैनल किया जाएगा. इन अभ्यर्थियों को सम्बन्धित पंचायत के लिए किए गए कामों के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को आरंभ में तीन वर्ष के लिए इम्पैनल किया जाएगा. इसके बाद निर्धारित नियमों और आश्यकता के अनुसार दो और वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है. 


इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, prdfinance.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून 2022 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


आवेदन और योग्यता
उत्तर प्रदेश पंचायत भर्ती के लिए आर्किटेक्ट /सिविल इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा या आर्किटेक्चर में डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 18 से 65 वर्ष होना चाहिए.