UP Police Bharti 2022: कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 1 अक्टूबर से करें आवेदन, 1 पद के लिए होंगे 9 दावेदार
UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर 335 पुरुष और 199 महिला अभ्यर्थी समेत कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी. जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कॉन्स्टेबल के 534 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2022 से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर शुरू की जाएगी. जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया कि जरिए यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर 335 पुरुष और 199 महिला अभ्यर्थी समेत कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अनुमान है कि इन पदों के लिए करीब 5000 से अधिक आवेदन आ सकते हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एक पद के लिए करीब 9 अभ्यर्थी कम्पीट करेंगे.
UP Police Constable Bharti 2022: वैकेंसी डिटेल
1. पुरुष
- एथलेटिक्स - 57 पद
- वाटर स्पोर्ट्स - 42 पद
- हॉकी - 20 पद
- कुश्ती - 20 पद
- अन्य - 196 पद
HSSC TGT Recruitment 2022: टीजीटी शिक्षक के 7471 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, देखें पूरी डिटेल
2. महिला
- एथलेटिक्स - 46 पद
- तैराकी - 19 पद
- कुश्ती - 18 पद
- वालीबॉल - 10 पद
- बास्केटबॉल - 10 पद
- कबड्डी - 10 पद
- अन्य - 86 पद
UP Police Constable Bharti 2022: योग्यता
अभ्यर्थी के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो और साथ ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया हो. हालांकि, अभ्यर्थी खेल से संबंद्धित योग्यता भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
UP Police Constable Bharti 2022: अधिकतम आयु सीमा
उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 22 साल होनी चाहिए.
UP Police Constable Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट और स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा. जिस अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट्स सही पाए जाएंगे, उन्ही का 80 अंकों का स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट होगा. इसके अलावा बाकी 20 अंक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के होंगे. इस दोनों को जोड़ कर ही 100 अंकों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. बता दें कि अभ्यर्थियों को उनके स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ ही अपलोड करने होंगे.