नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में ड्राइवर की नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. परिवहन निगम की ओर से प्रयागराज रीजन में 200 से अधिक पदों पर संविदा चालकों भर्तियां की जा रही हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी प्रयागराज डिपो से जाकर पता कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज रीजन में आठ डिपो आते हैं. इनमें पिछले कई महीनों से चालकों की कमी है. जिसका प्रभाव बसों के परिचालन पर भी पड़ता था. आपको बता दें कि प्रयाग डिपो, लीडर रोड डिपो, सिविल लाइंस डिपो, जीरो रोड डिपो के अलावा प्रतापगढ़ डिपो, मिर्जापुर डिपो, बादशाहपुर और लालगोपालगंज डिपो भी इसी जोन में आते हैं. 
     
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चालक की भर्ती के लिए 8वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.  इसके  साथ ही अभ्यर्थियों की पांच फीट ऊंचाई होनी अनिवार्य है. आवेदन के कुछ दिनों बाद रीजन में बसों को चलाने का प्रशिक्षण होगा. इसके बाद प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजा जाएगा. वहां से ट्रेनिंग के बाद संविदा चालक के पद पर तैनाती दी जाएगी. 


WATCH LIVE TV