UPPRPB UP Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के आवदकों को मिली बड़ी राहत, बोर्ड ने हटाई यह शर्त
UPPRPB UP Police Constable Bharti 2022: गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन फॉर्म जमा करने की शर्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा हटा दिया गया है.
UPPRPB UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के आवेदकों को राहत दी गई है. दरअसल, स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के आवेदकों के लिए बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पहले से आसान कर दी गई है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन फॉर्म जमा करने की शर्त को हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि अभ्यर्थियों को अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म ईमेल या फिर बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर व्यक्तिगत रूप से जमा करना होगा. गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन फॉर्म जमा करने की शर्त को इसलिए हटाया गया है, क्योंकि ग्रामीण इलाकों और दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थियों को गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन फॉर्म जमा करने में काफी दिक्कत सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, बाकी ईमेल व बाय हैंड आवेदन फॉर्म जमा करने की कार्यवाही पहले जैसी ही रहेगी.
इन जनपद पर जाकर जमा करें फॉर्म
यूपीपीआरपीबी ने दूर दराज व ग्रामीण इलाकों के अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कहा है कि लखनऊ जनपद के बोर्ड कार्यालय के अलावा गाजियाबाद जनपद व प्रयागराज जनपद की रिजर्व पुलिस लाइंस (आदेश कक्ष) में भी जाकर अभ्यर्थी अपना एप्लिकेशन फॉर्म जमा करा सकता है. बता दें कि गाजियाबाद जनपद व प्रयागराज जनपद में जाकर एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की कार्यवाही आज 14 अक्टूबर से ही शुरू होगी.
बोर्ड द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट नोटिस में कहा गया है कि खेल संबंधित क्वालिफिकेशन के तहत खेल स्पर्धा में भर्ती वर्ष के बीते दो सालों में पदक / प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य है. इस प्रकार जिस खेल विधा में अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया जा रहा है, अभ्यर्थी के पास उससे संबंधित सर्टिफिकेट 1 जुलाई 2022 से आवेदन की आखिरी तारीख तक की अवधि का होने पर ही वेलिड होगा.