UPPSC PCS Interview Schedule 2023 Released: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट है. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 में सफलता हासिल करने वाले कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध इंटरव्यू कार्यक्रम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम आपको इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो शिफ्टों में होगा इंटरव्यू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू का आयोजन 20 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक किया जाएगा. इंटरव्यू दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और मूल विवरण का इस्तेमाल करके ऑफिशियल वेबसाइट से अपने इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
 
ऐसे करें इंटरव्यू लेटर डाउनलोड
सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'विज्ञापन सं.ए-2/ई-1/2022, पी.सी.एस. परीक्षा-2022” के लिए इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.
अब आप अपने लॉगइन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें.
इंटरव्यू लेटर देखें और डाउनलोड करें.
आगे के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.


यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022
गौरतलब है कि यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2022 को किया गया था, जिसमें कुल 5311 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इनमें से कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा 2022 में कुल 1070 अभ्यर्थी सफल हुए थे. लिखित परीक्षा क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होना होगा. 


अभ्यर्थियों को इस पते पर पहुंचना होगा
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए होने वाले इंटरव्यू का आयोजन यूपीपीएससी कार्यालय के सरस्वती भवन प्रयागराज में किया जाएगा. अभ्यर्थियों को इस पते पर कॉल लेटर डाक्यूमेंट्स की ओरिजनल कॉपी व फोटोग्राफ लेकर पहुंचना होगा.