UPSC Recruitment 2022: प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. वहीं, ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( Union Public Service Commission ) इंवेस्टिगेटर ग्रेड I समेत कई अन्य पदों को भरने जा रहा है. यूपीएससी ने इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15 पदों को भरा जाना है. इन कुल पदों में से एक्सटेंशन ऑफिसर ( Extension Officer ) का 1 पद, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर ( Junior Scientific Officer ) के 2 पद और इंवेस्टिगेटर ग्रेड-I ( Investigator Grade-I ) के 12 पद शामिल हैं. 
 
आवेदन करने की आखिरी तारीख
यूपीएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर दें, लास्ट डेट का इंतजार न करें. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास इस भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए. ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें. 


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.