UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के वन और वन्यजीव विभाग में फॉरेस्ट इंस्पेक्टर (Forest Inspector) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आयोग की ओर से 22 सितंबर 2022 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के कुल 701 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2022 शुरू होंगे. अभ्यर्थी नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर उसे पढ़ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन शुरू होने की तारीख - 17 अक्टूबर 2022
2. आवेदन करने की आखिरी तारीख - 6 नवंबर 2022


UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल्स
1. अनारक्षित कैटेगरी - 288 पद
2. एससी कैटेगरी - 160 पद
3. एसटी कैटेगरी - 20 पद
4. ओबीसी कैटेगरी - 163 पद
5. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 70 पद


यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन


UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से ग्रेजुएशन की डिग्री की हासिल की हो. इसके अलावा अभ्यर्थी UPSSSC द्वारा आयोजित की गई प्रिलिंस परीक्षा में पास हुए हों और इन पदों पर आवेदन करने के लिए एलिजिबिलिटी के मुताबिक स्कोर भी प्राप्त किया हो.  


बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB) में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी 47000 सैलरी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल


UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2022 को 21 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, जारी किए गए नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. 


UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपए का भुगतान करना होगा. बता दें कि वे 13 नवंबर तक  25 रुपए के आवेदन शुल्क के साथ अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. 13 नवंबर तक ही अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे.