UPSSSC PET Notification 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 तय की गई है. अभ्यर्थी 3 अगस्त तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी के हजारों पदों को भरेगी. बता दें कि आयोग की ओर से सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद ही आयोग भर्ती से संबंधित विज्ञापन जारी कर के आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि पीईटी के स्कोर के आधार पर ही विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि पीईटी में प्राप्त किए गए अंक केवल एक साल के लिए ही मान्य होंगे. 


यूपीएसएसएससी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पीईटी परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. हालांकि, यूपीएसएसएससी की तरफ से जारी किए गए भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक पीईटी 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल पीईटी परीक्षा के लिए करीब 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.


IAF Agniveer Recruitment 2022: मॉडल टेस्ट पेपर हुए जारी, यहां करें डाउनलोड 


शैक्षणिक योग्यता व अधिकतम आयु सीमा
पीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
1. जनरल और ओबीसी कैटेगरी - 185 रुपए
2. एससी - 95 रुपए
3. एसटी - 95 रुपए
4. दिव्यांग - 25 रुपए 


पीईटी परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET 2022) 100 अंकों की होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर नगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा. 


ऐसे करें UPSSSC PET के लिए रजिस्ट्रेशन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप मांगी गई डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करें.
3. अब आप अपना आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें.
4. इसके बाद आप अपनी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें.
5. अब आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें. 


यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पीईटी परीक्षा में सफल होना होगा.