Navodaya Vidyalaya Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की तरफ से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी व अन्य शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत समिति द्वारा 1,616 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. नवोदय विद्यालय समिति की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.  इन पदों के लिए 2 जुलाई 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करना हेगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 तय की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनवीएस की ओर से परीक्षा की तारीख और समय की घोषणा बाद में की जाएगी. हालांकि, एनवीएस देश भर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा. टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. 


वैकेंसी डिटेल
प्रिंसिपल (Principal) - 13 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) - 397 पद
वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) - 683 पद
अन्य शिक्षक (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) - 181 पद


पीजीटी पदों की डिटेल  
1. जीव विज्ञान - 42 पद
2. रसायन विज्ञान - 55 पद
3. वाणिज्य - 29 पद
4. अर्थशास्त्र - 83 पद
5. अंग्रेजी - 37 पद
6. भूगोल - 41 पद
7. हिंदी - 20 पद
8. इतिहास - 23 पद
9. गणित - 26 पद
10. भौतिकी - 19 पद
11. कंप्यूटर विज्ञान - 22 पद


पुलिस डिपार्टमेंट में 3552 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन


टीजीटी पदों की डिटेल
1. अंग्रेजी - 144 पद 
2. हिंदी - 147 पद
3. गणित - 167 पद
4. विज्ञान - 101 पद
5. सामाजिक विज्ञान - 124 पद


अन्य टीजीटी पदों की डिटेल
1. संगीत शिक्षक - 33 पद
2. कला शिक्षक - 43 पद
3. पीईटी पुरुष - 21 पद
4. पीईटी महिला - 31 पद
5. लाइब्रेरियन - 53 पद


शैक्षिक योग्यता
पद से जुड़ी शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


Notification Link: नवोदय विद्यालय समिति शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक


अधिकतम आयु सीमा 
1. प्रिंसिपल - 50 साल
2. पीजीटी - 40 साल
3. टीजीटी - 35 साल
4. म्यूजिक टीचर - 35 साल
5. आर्ट टीचर - 35 साल
6. पीईटी - 35 साल
7. लाइब्रेरियन - 35 साल


8वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी


पदों के अनुसार सैलरी
1. प्रिंसिपल - 78,800 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए तक
2. टीजीटी - 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक
3. पीजीटी - 47,600 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए तक
4. अन्य शिक्षक - 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक