बिहार पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका, सब इंस्पेक्टर समेत निकली हैं 2200 से ज्यादा वैकेंसीज
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने होम (Police) डिपार्टमेंट के लिए सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector), सार्जेंट (Bihar Police) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पटना: जो स्टूडेंट्स बिहार पुलिस ( Bihar Police) में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए शानदार मौका सामने आया है. बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने होम (Police) डिपार्टमेंट के लिए सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector), सार्जेंट (Bihar Police) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत 2213 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स 24 सितंबर, 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसीज डिटेल
कुल वैकेंसीजः 2213 पद
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 1998 पद
सार्जेंट- 215 पद
क्वालिफिकेशन
अगर इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज से ग्रेजुएट होना जरूरी है या फिर राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष एग्जाम में उत्तीर्ण होना जरूरी है.
आयु-सीमा
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं महिला कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 40 वर्ष है. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नियम के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान किया गया है.
चयन की प्रक्रिया
कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी- प्री और मेन परीक्षा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. प्री-एग्जाम में 200 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसमें दो पेपर होंगे. दोनों ही पेपर 200-200 अंकों के होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन की प्रक्रिया
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं एससी और एसटी कैंडिडेट्स को 400 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं. कैंडिडेट्स केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए http://www.bpssc.bih.nic.in साइट पर विजिट करना होगा. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 24 सितंबर, 2020
वेबसाइटः http://www.bpssc.bih.nic.in
LIVE TV