ITBP Sub Inspector Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की तरफ से सब इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत सब इंस्पेक्टर के 37 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी आज यानी 16 जुलाई से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा. इस वैकेंसी के लिए महिला व पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 तय की गई है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख - 16 जुलाई 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 14 अगस्त 2022


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सब इंस्पेक्टर (ओवरसियर) के कुल 37 पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिसमें से 32 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 5 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं.


आरक्षित वर्गों के अनुसार वैकेंसी डिटेल
1. पुरुष अभ्यर्थियों के कुल पद - 32
- अनरिजर्वड कैटेगरी - 7 पद
- एससी - 2 पद
- एसटी - 2 पद
- ओबीसी - 15 पद
- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 3 पद


2. महिला अभ्यर्थियों के कुल पद - 5
- अनरिजर्वड कैटेगरी - 1 पद
- एससी - 1 पद
- ओबीसी - 3 पद


ITBP SI Recruitment 2022 Notification Direct Link


शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की होनी चाहिए. इसके अलावा उसके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है.  


अधिकतम आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. 


सैलरी
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.  


चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंटे वेरिफिकेशन, डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME), रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME) के आधार पर किया जाएगा.