नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस दौर में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का चलन बढ़ गया है. ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी हुई है. ऐसे में अब ज्यादातर कंपनियां वीडियो कॉल के जरिए इंटरव्यू (Video Interview) ले रही हैं. ज्यादातर कैंडिडेट्स को वीडियो कॉल पर इंटरव्यू देने का खास अनुभव नहीं हैं. उन्हें मालूम नहीं है कि इसकी तैयारी कैसे करनी चाहिए. जानिए, वीडियो कॉल (वर्चुअल) पर इंटरव्यू (Virtual Interview) के समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैकग्राउंड सेटिंग ठीक कर लें
सबसे पहले तो आप अकेले में वीडियो इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें. साथ ही आपको जिस जगह पर बैठकर इंटरव्यू देना है, उसकी सेटिंग ठीक कर लें. इंटरव्यू देते वक्त पीछे का बैकग्राउंड (Background) ऐसा होना चाहिए, जो आपके व्यक्तित्व को दर्शा सके. बैकग्राउंड में किताब या कलाकृति को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा एक बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि बैकग्राउंड में कोई भी ऐसी चीज न रखें, जो ध्यान भटकाए.


यह भी पढ़ें- 77 प्रतिशत कर्मचारी जाना चाहते हैं ऑफिस, उनके लिए घर से काम करना है बोरिंग


रोशनी का रखें विशेष ध्यान
वीडियो इंटरव्यू में पर्याप्त रोशनी का होना बेहद जरूरी है. तो आप इंटरव्यू के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां रोशनी पर्याप्त हो. इससे इंटरव्यू लेने वाले आपके चेहरे के हाव-भाव को साफ तौर पर देख सकेंगे. अगर आपको पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पा रही है तो वीडियो इंटरव्यू वाली जगह पर टेबल लैंप (Table Lamp) जला लें. इसके अलावा आप इंटरव्यू से पहले ही परिजनों या दोस्त के साथ मिलकर रोशनी चेक कर लें.


चेक करें कैमरा का फ्रेम
बैकग्राउंड और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के बाद अपने कैमरे का फ्रेम (Camera Frame) चेक कर लें. इंटरव्यू के वक्त आपके कैमरे के फ्रेम का सही होना बेहद जरूरी है. फ्रेम को कुछ इस तरह से सेट करें कि आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरा दिखे. कैमरे का फ्रेम कभी भी इस तरह से सेट न करें, जिसमें आपके चेहरा या गर्दन तक का ही वीडियो नजर आए.


यह भी पढ़ें- मल्टीनेशनल कंपनी में खूब मिलती है सैलरी, यहां सर्च करें MNC JOBS


एक रंग के कपड़े पहनें
वीडियो इंटरव्यू के दौरान नेवी कलर या एक रंग वाले कपड़े पहनने चाहिए. ब्राइट कलर और पैटर्न वाले कपड़े पहनने से बचें. आपके कपड़ों पर इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति का विशेष ध्यान होता है. आपके कपड़ों से आपकी शख्सियत की गंभीरता का अंदाजा लगाया जाता है.


लैपटॉप और नेट हो सही
वीडियो इंटरव्यू से पहले लैपटॉप (Laptop) को चलाकर जरूर चेक कर लें. साथ ही इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) की भी जांच कर लें. साथ ही जिस प्लेटफॉर्म पर आपका इंटरव्यू होने वाला है, उसकी सभी सेटिंग्स को अच्छी तरह से समझ लें, जिससे इंटरव्यू के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.


पेन-पेपर की करें व्यवस्था
वीडियो इंटरव्यू में अपने साथ पेन और पेपर लेकर बैठें और पहले ही कुछ बुलेट पॉइंट्स (Bullet Points) बना लें, जिनसे आपको चीजें याद रखने या जवाब देने में आसानी होगी.


यह भी पढ़ें- Tech Jobs के लिए बेहतरीन हैं ये जॉब प्लेटफॉर्म, Job Search में मिलेगी मदद


मानसिक रूप से रहें तैयार
वीडियो इंटरव्यू से पहले खुद को पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार कर लें. इंटरव्यू से पहले खुद को रिलैक्स करने के लिए गहरी सांस लें और सामान्य हो जाएं. इसके अलावा आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि इंटव्यू के दौरान आस-पास किसी तरह की आवाज न हो.


करियर से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें