मल्टीनेशनल कंपनीज (Multinational Companies) में नौकरियों (Jobs) के खूब अवसर होते हैं. यहां पर अच्छी सैलरी (salary) के साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मल्टीनेशनल कंपनीज (Multinational Companies) में नौकरियों (Jobs) के खूब अवसर होते हैं. यहां अच्छी सैलरी (salary) के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. अगर आपको भी मल्टीनेशनल कंपनीज की नौकरी आकर्षित करती है, तो कुछ वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. यहां पर एमएनसी जॉब्स (MNC Jobs) को सर्च करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा.
बेस्ट एमएनसी जॉब्स (bestmncjobs)
अगर आप बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब्स के मौके तलाश कर रहे हैं, तो बेस्ट एमएनसी जॉब्स साइट (www.bestmncjobs.com) ट्राई कर सकते हैं. यहां पर जॉब बाय कंपनीज (Job By Companies) सेक्शन में आप कॉग्निजेंट (Cognizant), आईबीएम (IBM), इंफोसिस (Infosys) जैसी कंपनीयों में जॉब सर्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IBPS PO/ MT-X: बैंक पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी के 3517 पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन, आखिरी तारीख है 11 नवंबर
यहां पर अधिकतर नौकरियां आईटी सॉफ्टवेयर (IT Software), बीपीओ (BPO), ई-कॉमर्स (e-Commerce), सिस्टम एनालिसिस (System Analysis), टेलीकॉम (Telecom), अकाउंटिंग (Accounting), रियल एस्टेट (Real Estate) से जुड़ी हुई हैं. आप यहां पर इंडस्ट्रीज (Industries), जॉब्स बाय रोल्स (Jobs By Roles), स्किल्स (Skills) और शहरों के आधार पर भी जॉब सर्च कर सकते हैं. यहां पर आपको फ्रेशर्स जॉब्स (Freshers Jobs), एक्सपीरियंस जॉब्स (Experience Jobs), वॉक-इन जॉब्स (Walk In Jobs), इंटर्नशिप जॉब्स (Internship Jobs) आदि के आधार पर जॉब सर्च करने की सुविधा दी गई है.
यह भी पढ़ें- ZEE रोजगार समाचार: सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
आपको होम पेज पर ही नई जॉब ओपनिंग्स की जानकारी मिल जाएगी. यहां पर अपना रिज्यूमे (Resume) भी अपलोड कर सकते हैं. बेहतर जॉब सर्च करने के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इंडीड जॉब सर्च (Indeed)
जॉब सर्च (job search) के लिए इंडीड (https://www.indeed.co.in) काफी लोकप्रिय साइट है. अगर आप एमएनसी जॉब्स सर्च करना चाहते हैं तो इस साइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां जॉब टाइटल ( Job Title), कीवर्ड (Keyword) और कंपनी (Company) के आधार पर जॉब सर्च करने की सुविधा मौजूद है.
यह भी पढ़ें- Tech Jobs के लिए बेहतरीन हैं ये जॉब प्लेटफॉर्म, Job Search में मिलेगी मदद
यहां पर फुल टाइम (Full Time) जॉब सर्च के अलावा पार्ट टाइम (Part Time), कॉन्ट्रैक्ट (Contract), फ्रीलांस (Freelance) और इंटर्नशिप के मौके भी सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां पर रिज्यूमे तैयार करने से साथ उसे अपलोड करने की सुविधा भी मिलती है. आप चाहें तो रिज्यूमे इंपोर्ट (Import) भी कर सकते हैं.
अगर आप पसंदीदा जॉब के लिए तुरंत अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं तो उसे सेव कर सकते हैं. यहां यह भी चेक किया जा सकता है कि किन लोगों ने आपका रिज्यूमे देखा है. यहां पर फ्री में अकाउंट बना सकते हैं.
नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें