WCL Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स से लेकर 10वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, नहीं लगेगा आवेदन शुल्क
WCL Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में ग्रेजुएट्स से लेकर 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए जॉब का शानदार मौका है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए से ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और आईटीआई अप्रेंटिस के साथ ही ट्रेड सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरा जाना है. अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी इसका नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
WCL Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में जॉब करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार अवसर है. ग्रेजुएट्स से लेकर 10वीं पास कैंडिडेट्स भी इस अवसर का लाभ ले सकते हैं. दरअसल, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (Western Coalfield Limited) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए से ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और आईटीआई अप्रेंटिस के साथ ही ट्रेड सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरा जाना है.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,216 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 7 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2022 है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1,216 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है.
1.ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
2.टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास माइनिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना जरूरी है.
3.आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
4.ट्रेड सिक्योरिटी गार्ड पदों के पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
आयु सीमा
अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतन आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस अप्रेंटिस भर्ती की सबसे खास बात है कि सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है, यानि की इसके लिए आवेदन करने पर आपको आवेदन शुल्क नहीं देना है.
सिलेक्शन प्रोसेस
कोल इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इस भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर लें.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
टेक्नीशियन अप्रेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें