नई दिल्ली. ZEE रोजगार समाचार (ZEE Rozgar Samachar) में आज भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre) में नौकरी के मौकों की बात करते हैं. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre) ने स्टाइपेंड अप्रेंटिस (Stipend Apprentice) के लिए आवेदन मंगवाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BARC ने 160 पदों पर अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) करने के अवसर निकाले हैं. अप्रेंटिसशिप के लिए 12वीं पास (12th Pass Job), आईटीआई डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) (ITI Diploma, Engineering) की योग्यता होना जरूरी है.


उम्मीदवारों के लिए जरूरी योग्यता


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre) में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. उन्हीं तय नियमों के मुताबिक अप्रेंटिसशिप के उम्मीदवारों को स्टाइपेंड (Stipend) दिया जाएगा.


इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. सभी इच्छुक उम्मीदवारों (Candidates) को इस तारीख तक अप्लाई करना होगा. इसके बाद किसी का भी आवेदन (Application) स्वीकार नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- RSMSSB Recruitment 2020-21, 10th pass job: 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई


BARC ने अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए उम्र सीमा 18 से 24 साल तय की है. उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि इस पद के लिए इस उम्र वर्ग के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं. आप ऑफिशियल वेबसाइट, www.barc.gov.in पर जाकर पद से जुड़ी सारी जानकारी देखकर अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए आवेदन कर सकते हैं. जारी किए गए विज्ञापन के आधार पर हम रिक्त पदों व उम्मीदवारों की योग्यता से जुड़ी कुछ जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं.


विभाग- भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre)


पद- अप्रेंटिस (Apprentice)


कुल पदों की संख्या- 160


योग्यता- 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) (ITI Diploma, Engineering)


स्टाइपेंड-  10,500-18,500 रु/महीना


उम्र सीमा- 18 से 24 साल


अप्रेंटिसशिप की सीमा- 2 साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Apprenticeship Training)


आखिरी तारीख- 31 जनवरी 2021


स्त्रोत- barc.gov.in


रोजगार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें