Indian Coast Guard Recruitment 2020: यहां है Graduates के लिए भर्ती का मौका, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1807948

Indian Coast Guard Recruitment 2020: यहां है Graduates के लिए भर्ती का मौका, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) 21 दिसंबर 2020 से शुरू होगी.

Indian Coast Guard

नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard Recruitment 2020) में असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) (Assistant Commandant, General Duty) के पद पर 25 वैकेंसी (Sarkari Naukari) निकली हैं. ये भर्तियां एससी (SC), एसटी (ST) और ओबीसी (OBC) वर्गों के लिए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. 

  1. इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी का शानदार मौका
  2. 21 दिसंबर से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया
  3. असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए करें अप्लाई

एससी (SC), एसटी (ST) और ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. इन पदों परआवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को शुरू होने में अभी समय है. 21 दिसंबर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 

उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. 01 जुलाई 1996 से 30 जून 2000 के बीच जन्मे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Indian Army New Rally 2020: भारतीय सेना में नौकरी का शानदार मौका, 10वीं और 12वीं पास करें अप्लाई

उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन (Graduation) एवं 12वीं मैथ (Math) व फिजिक्स (Physics) विषयों के साथ पास होना जरूरी है. मैथ व फिजिक्स का एग्रीगेट (Aggregate) कम से कम 60 फीसदी होना चाहिए. एससी, एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को डिग्री स्तर पर मार्क्स (Degree Marks) में 5 फीसदी की छूट मिलेगी, लेकिन 12वीं में मार्क्स में छूट नहीं मिलेगी.

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को उनके मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया जाएगा. इसके बाद प्रीलिम्स एग्जाम (Prelims Exam) होगा. प्रीलिम्स में पास उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन (Final Selection) के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन की प्रक्रिया फरवरी मध्य से अप्रैल मध्य 2021 के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल साइट (Indian Coast Guard Recruitment) पर जाकर देखें.

रोजगार से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news