बेंगलुरू: एयर इंडिया शो से ऐन पहले येलाहांका वायुसेना स्‍टेशन के पास भारतीय वायुसेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गए. अग्निशमन सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने घटना के बारे में बताया कि सूर्यकिरण विमान हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. दो अन्य सुरक्षित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के बारे में तत्काल यह पता नहीं चल सका है कि दोनों विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले क्या उनमें टक्कर भी हुई थी. एयर इंडिया शो के शुरू होने से एक दिन पहले ये हादसा हुआ. 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा एयर शो चार दिन तक चलेगा.


सूर्य किरण
सूर्य किरण एयर फोर्स की एयरोबैटिक्स (हवाई करतब) टीम है. सूर्य किरण देश और विदेश में एयरोबैटिक्स का प्रदर्शन करते हैं. इसमें AJT-16 किरण एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं. 1996 में एयरोबैटिक्स टीम को सूर्य नाम दिया गया. सूर्य किरण का पहला प्रदर्शन 15 अगस्त 1998 को हुआ.