बेंगलुरु: कर्नाटक में सत्ता गंवाने के बाद अब बीजेपी विरोधी दल लगातर उसके खिलाफ हमला बोल रहे हैं. बात चाहे उत्तर प्रदेश में मायावती-अखिलेश की हो या फिर कांग्रेस की. दक्षिण की पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ हमला बोलने से परहेज नहीं कर रही हैं. इसी कड़ी में आंधप्रदेश सरकार के मंत्री नारा लोकेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कर्नाटक में तेलगू वोटर ने बीजेपी को अभी ट्रेलर दिखाया है, पूरी फिल्म 2019 में दिखाएंगे. माना जाता है कि चंद्रबाबू की अनदेखी बीजेपी को कर्नाटक में भारी पड़ी. दरअसल, कर्नाटक में बड़ी संख्या में तेलगू वोटर हैं. बीजेपी से नाराजगी के चलते चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के नेताओं ने तेलगू मतदाताओं से जेडीएस के पक्ष में मतदान में अपील की थी.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीआरएस ने भी खोला मोर्चा 
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद के. कविता ने कहा है कि बीजेपी लोगों से किए गए अपने कई वादों को पूरा करने में नाकाम रही और इस तरह से उसने बदलाव लाने का एक सुनहरा मौका गवां दिया. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी द्वारा प्रस्तावित एक संघीय मोर्चा राष्ट्रवाद को विकास के नजरिए से देखता है न कि लोगों को यह बताने वाले नजरिए से कि उन्हें क्या खान चाहिए और नहीं.  


बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर टीआरएस एक संघीय मोर्चा तैयार करने में सबसे आगे है. इस पार्टी के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के नेता के साथ इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं. कविता ने संवाददाताओं को बताया कि मौजूदा केंद्र सरकार कई मोर्चों पर जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही. 


कर्नाटक में दिखेगी विपक्षी एकता
बुधवार को एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नेता कुमारस्वामी 23 मई की शाम साढ़े चार बजे प्रदेश सचिवालय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल वजुभाई वाला कुमारस्वामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज अपने मौजूद रहने की पुष्टि कर दी. कई गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय दलों के प्रमुख भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की उम्मीद है.