How To Make Winter Care Lip Balm: विंटर्स में स्किन ड्रायनेस के साथ-साथ होंठों का फटना भी बहुत आम समस्या है। ऐसे में आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जोकि कई केमिकल से भरपूर होते हैं। इसलिए इनके उपयोग से आपके लिप्स धीरे-धीरे काले होने लग जाते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर मौजूद चीजों की मदद से केमिकलरहित लिप बाम बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए विंटर केयर लिप बाम बनाने की विधि लेकर आए हैं।


इस होममेड लिप केयर के रोजाना उपयोग से आपको खूबसूरत और मुलायम होंठ प्राप्त होते हैं, तो चलिए जानते हैं विंटर केयर लिप बाम (How To Make Winter Care Lip Balm) बनाने की विधि-


विंटर केयर लिप बाम बनाने की आवश्यक सामग्री-


शहद 2 चम्मच 


कच्चा दूध 2 से 3 चम्मच 


गुलाब जल 2 ड्राप 


विंटर केयर लिप बाम कैसे बनाएं? (How To Make Winter Care Lip Balm) 


विंटर लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।


फिर आप इसमें लगभग 1 से 2 चम्मच शहद डालें।


इसके बाद आप इसमें लगभग 2 से चम्मच कच्चा दूध डालें।


फिर आप इसमें 2 से 3 ड्राप गुलाब जल की डालें। 


इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। 


फिर आप इसको देर के लिए फ्रिज में रखकर जमने के लिए छोड़ दें।


इसके बाद आप इसको रोजाना रात को इस्तेमाल करें।