Anti Valentine's Week List: 14 तारीख को प्यार का हफ्ता तो खत्म हो गया है लेकिन अब शुरुआत होती है 'एंटी वैलेंटाइन वीक की', जो 15 फरवरी से शुरू होता है.  यह हफ्ता उन लोगों के लिए है जो सिंगल हैं. इसके कुछ दिन तो ऐसे हैं जिन्हें अपने दोस्तों के साथ भी मनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस एंटी वैलेंटाइन वीक में कौन सा दिन किस तारीख पर आता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 फरवरी - स्लैप डे


ये दिन उन लोगों के लिए है जो अपने रिश्ते में धोखा या झूठ का सामना कर चुके हैं. इस दिन लोग अपने पार्टनर को 'थप्पड़' मारकर अपना गुस्सा और नाराजगी जताते हैं. इस दिन को दोस्त भी एक दूसरे को खूब मारकर ये दिन मनाते है.


16 फरवरी - किक डे


ये दिन उन लोगों के लिए है जो अपने रिश्ते से तंग आ चुके हैं और अपने पार्टनर को एक किक मारकर, अपनी जिंदगी से बाहर निकालने की तैयारी कर रहे है.


17 फरवरी - परफ्यूम डे


इस दिन लोग आपने दोस्तों और पार्टनर के परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं. यह दिन उन लोगों के लिए भी है जो सिंगल हैं और खुद को प्यार करना जानते हैं.


18 फरवरी - फ्लर्ट डे


ये दिन उस हर लड़के-लड़कियों के लिए बड़ा ही जरूरी है जो फ्लर्ट करना पसंद करते हैं और इस दिन उनके पास खास मौका होता है अपने क्रश के साथ मजाक करने का. इस दिन लोग फ्लर्ट करके नए दोस्त भी बना सकते हैं.


19 फरवरी - कन्फेशन डे


ये दिन उन लोगों के लिए है जो अपने किसी से अपना प्यार, नाराजगी या फीलिंग का इजहार करना चाहते हैं. अगर आप भी किसी से कुछ कहना चाहते हैं तो 19 फरवरी को जरूर कहें.


20 फरवरी - मिसिंग डे


इस दिन आप लोगों को से यह शेयर करते हैं कि वो आपको बहुत याद करते हैं. कुछ लोग इस दिन अपने एक्स को भी याद करते हैं.


21 फरवरी - ब्रेकअप डे


जैसा कि नाम से ही क्लीयर है ब्रेकअप डे, इस दिन वो लोंग ब्रेकअप करते हैं, जिनका रिलेशनशिप सही नहीं चल रहा होता है या जो अपने रिश्ते से उब गए होते हैं. अगर आप खुद को जबर्दस्ती के रिश्ते से आजाद करना चाहते हैं और जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने का चाहते हैं तो यह दिन खास आपके लिए है.