Home Made Detox Face Packs: अक्सर लोग चेहरे की खूबसूरती के लिए महंगी स्किन केयर क्रीम्स और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्हें कुछ खास रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं. हालांकि कुछ देर के लिए आप खूबसूरत और आकर्षक दिख सकती हैं. चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए ऐसे बाजार के प्रोडक्ट्स कारगर नहीं होते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदलते मौसम में ज्यादातर लोग स्किन की समस्या से परेशान होने लगते हैं. चिपचिप, बारिश और उमस के कारण लोगों की स्किन हेल्दी नहीं रह पाती है. उन्हें चेहरे पर मुहांसों, ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बों की दिक्कत हो जाती है. साथ ही उनकी स्किन से चमक गयाब हो जाती है. आज हम इसी से निजात पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं. आपको बता दें, शरीर की ही तरह चेहरे की स्किन को भी डिटॉक्स करने की जरूरत होती है. इसके लिए आप इन 4 घरेलू फेस मास्क का इस्तेमाल करें. इनके कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होंगे क्योंकि ये पूरी तरह से नेचुरल हैं. आइये जानें...


1. केले का फेस मस्क
किसी भी सीजन में केला आसानी से मिल जाता है. इसलिए इसे खाने के साथ ही आप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं. केले का फेस पैक बनाने के लिए एक केले को अच्छी तरह से मैश कर लें. अब इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच फ्रेश क्रीम मिला लें. पेस्ट तैयार होने पर इसे फेस पर लगा लें. 20 से 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को पानी से धुल लें. इस फेस पैक से आपके स्किन की ड्राइनेस खत्म हो जाती है और चेहरा मॉइश्चराइज होता है.


2. टमाटर का फेस मास्क
टमाटर खाने से जितना सेहत को फायदा मिलता है, उतना ही ये चेहरे को ग्लो करने में भी मदद करता है. आप अक टमाटर को मैश कर लें और इसका रस निकाल लें. अब एक कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच शहद मिक्स करें. अब इस मिक्सचर को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को धुल लें. इससे आपकी स्किन डिटॉक्स होगी. 


3. अंगूर का फेस पैक
माना कि अंगूर थोड़ा महंगा फल है, लेकिन ये एक बेस्ट डिटॉक्सिंग एजेंट है. फेस पैक बनाने के लिए आप कुछ अंगूर को मैश कर लें. अब इसका रस निकालकर एक कटोरी में दो चम्मच आटा मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे के लिए इसे चेहरे पर लगाए रखें. फिर चेहरे को धुल लें. हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करने से आपका चेहरा डिटॉक्स होगा. साथ ही दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा.