क्या आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान है? केले और एलोवेरा का फेस मास्क जरूर ट्राई करें
Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल आने के बाद चेहरे और आंखों की खूबसूरती को झटका लग जाता है, ऐसे में आप केले और ऐलोवेरा का सहारा ले सकते हैं.
Banana And Aloe Vera Face Mask: बहुत से लोगों के स्किनकेयर रूटीन अपनाने के बावजूद उनके डार्क सर्कल्स हो जाते हैं. जाहिर सी बात है कि ये हमें परेशान करते है. इतनी बिजी लाइफ के चलते , किसी चीज का स्ट्रेसस लेना और नींद पूरी नहीं हो पाना इसके मुख्य कारण हो सकते है. डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए हम महंगे प्रोडक्ट्स आजमाते हैं. लेकिन आपको घबराने या इन कॉस्मेटिक्स पर बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस सस्ता घरेलू उपाय से काले धब्बों को कम किया जा सकता है. हालांकि ये रेमेडी न सिर्फ डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करता है बल्कि खोई हुई चमक भी वापस लाता है. तो हम इस समस्या को हटाने का नेचुरल तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आपका चेहरा खूबसूरत और बेदाग बना सकते हैं.
डार्क सर्कल्स हटाने के टिप्स
-डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए 1 केले को अच्छे से मैश करें लें.
-फिर इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.
-इस पेस्ट को अपने डार्क सर्कल्स पर लगाएं.
-आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें.
-पेस्ट को सूखने दें फिर साफ पानी से चेहरे को वॉश कर लीजिए.
केले और एलोवेरा के फायदे
1. त्वचा को नमी देना
केले और एलोवेरा जेल का मिक्सचर स्किन की ड्राइनेस को दूर करके नमी बनाए रखने में मदद करता है. ये पेस्ट आंखों के आस-पास की त्वचा को मॉइस्चराइज और मुलायम बनाए रखता है.
2. सूजन से छुटकारा
एलोवेरा जेल मेडिकल एलिमेंट्स से भरपूर होता हैं इसलिए ये आंखों की सूजन को कम करने में भी मददगार साबित होता है. इस पेस्ट को डेली लगाने से आंखों की सूजन के साथ-साथ डार्क सर्कल भी कम होते हैं.
3. झुर्रियों से छुटकारा
केले को सिलिका का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. तो, केला स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने का काम करता है. इससे चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं और आपका चेहरा नैचुरली चमकने लगता है.
4. स्किन को कूल करता है
केले में मौजूद पोटैशियम और विटामिन ए आपकी आंखों के एरिया को कूल रखने का काम करता है. जिससे आपके चेहरे पर किसी भी तरह से दाने, एक्ने जैसी परेशानियां नहीं होती.
5. स्किन होगी सॉफ्ट
एलोवेरा में एंटी इंफ्लामेंटरी कम्पाउंड्स पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को खुजली, मुहांसे, दाने, महीन रेखाओं जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाते है और हमारी त्वचा को सॉफ्ट और बेदाग बनाए रखने में मदद करते हैं.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)