Baby Names on beautiful Eyes: नाम किसी व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक संरचना को व्यक्त करते हैं. नाम से व्यक्ति का स्वभाव आकार रूप रंग और गुण निर्धारित होते हैं. ज्योतिष विधा के प्रकांड जानकार केवल नाम से किसी व्यक्ति के भाग्य की जानकारी और संकेत दे सकते हैं. नाम काफी हद तक किसी व्यक्ति के भाग्य पर सीधा असर भी डालता है. इसलिए बच्चों के नाम बहुत सोच समझकर रखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खूबसूरत नामों का झंझट खत्म 


अब आपको लड़कियों के ऐसे नाम बता रहे हैं जिनका मतलब खूबसूरत आंखें होता है. यहां कुछ सुंदर और यूनिक नाम दिए गए हैं जिसमें यकीनन आपको इनमें से कोई एक नाम अपनी बेटी या बेटे के लिए पसंद आ जाएगा.


कनीशा: अगर कुंडली देखकर आपकी बेटी का नाम 'क' अक्षर से निकला है, तो आप उसे कनीशा नाम दे सकते हैं. कनीशा का मतलब होता है सुंदर, आकर्षक और खूबसूरत आंखें. ये नाम आपकी बेटी पर बहुत अच्‍छा लगेगा. आपके परिवार और फ्रेंड सर्कल में भी लोगों को कनीशा नाम बहुत पसंद आएगा.


सुनेत्रा: ये नाम भी बेबी गर्ल के लिए है. ऐसे में आप भी अगर कुछ अनोखा और जरा हटके टाइप नाम देख रहे हैं, तो शायद आपको सुनेत्रा नाम पसंद आ सकता है. सुनेत्रा का मतलब तो सभी जानते हैं- सुनेत्रा यानी जिसकी आंखें आकर्षित करती हों या बहुत सुंदर हों.


सुलोच: यह नाम बेबी गर्ल के लिए है. सुलोच का मतलब होता है खूबसूरत और सुंदर आंखों वाली शख्सियत. ऐसे में आप अपनी बेटी के लिए ये नाम भी पसंद कर सकते हैं.


अक्षिका: अपनी बेबी गर्ल के लिए आप इस खूबसूरत नाम को चुन सकते हैं. अक्षिका नाम का मतलब होता है खूबसूरत और सुंदर आंखों वाली. 


इंद्राक्षी: यदि आप अपनी बेटी के लिए सबसे यूनिक सा नाम देख रहे हैं, तो यकीनन आपको इंद्राक्षी नाम पसंद आएगा. जिसकी आंखें बहुत ही सुंदर और मनोरम हों, उसे इंद्राक्षी कहा जाता है.


इंद्रनील:  है. इंद्र नील नाम का मतलब होता है सुंदर और खूबसूरत आंखों वाला व्‍यक्‍ति. इसलिए आप बेटे के लिए इस नाम को पसंद कर सकते हैं.


भद्राक्ष: यह नाम भी लड़कों के लिए और यह काफी यूनिक नाम है. भद्राक्ष नाम का मतलब होता है सुंदर आंखों वाला व्‍यक्‍ति. आप अपने बेटे को भद्राक्ष नाम भी दे सकते हैं. यह नाम ट्रेडिशनल नामों की लिस्‍ट में आता है जो सुनने में भी अलग फील देता है.


(Disclaimer: इस लेख में प्रकाशित जानकारी को मात्र सुझाव के रूप में लें, Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं