Oily Skin से हैं परेशान? Emergency में इन चीजों का करें इस्तेमाल
हर किसी की त्वचा अलग तरह की होती है और उसका ख्याल रखने के तरीके भी अलग होते हैं. तैलीय त्वचा (Oily Skin) वाले खासतौर पर काफी परेशान रहते हैं. कई लोग त्वचा पर जमे तेल को हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर (Blotting Paper) का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास ब्लॉटिंग पेपर न हो तो आप इमर्जेंसी में दूसरी चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली: ऑयली स्किन (Oily Skin) वालों को आमतौर पर हर मौसम में कई तरह की समस्यायों से जूझना पड़ता है. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाने के साथ ही पार्लर के चक्कर तक काटते हैं. स्किन को ऑयली बनाने के लिए जीन्स (Genes) से लेकर हॉर्मोन (Hormones) और पर्यावरण तक, कई चीजें जिम्मेदार हो सकती हैं.
कई लोग त्वचा पर जमा तेल को हटाने के लिए ब्लोटिंग पेपर (Blotting Paper) का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप ऑफिस में हैं, किसी पार्टी में या किसी पब्लिक प्लेस पर और अपनी तैलीय त्वचा के कारण परेशान हो रही हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहद खास उपाय.
क्या है ब्लोटिंग पेपर?
ब्लोटिंग पेपर कागज की एक पतली शीट होती है जो चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल को सोख लेती है. ये छोटे पैकेट में आती है, जिसे बड़ी आसानी से अपने बैग में रखा जा सकता है. यह शीट चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाकर उसे घंटों तक मैट लुक (Matte Look) देती है.
हालांकि ऐसा भी जरूरी नहीं है कि आपके बैग में हरदम ब्लोटिंग पेपर मौजूद ही हो. ऐसे समय पर आप ब्लोटिंग पेपर के बजाय कुछ अन्य चीजों से भी अपना चेहरा साफ कर सकते हैं.
टॉयलेट सीट कवर
यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन ऑयली स्किन से कुछ समय के लिए निजात पाने का अच्छा विक्लप है. टॉयलेट पेपर (Toiler Paper) आपकी स्किन पर जमा तेल को तुरंत सोख लेता है. यह आपको किसी पब्लिक टॉयलेट में भी आसानी से मिल जाता है.
अगर बहुत जरूरी हो तो इमर्जेंसी में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
रैपिंग टिशू
टिशू पेपर (Tissue Paper) का इस्तेमाल आमतौर पर सुंदर रैपिंग पेपर के नीचे उपहारों को कवर करने के लिए किया जाता है. हालांकि इसे ब्लोटिंग पेपर की जगह भी यूज कर सकते हैं. रैपिंग टिशू की एक छोटी सी शीट को आप अपने बैग में रख सकते हैं. यह आपकी त्वचा पर जमा ऑयल को कम करने में मदद करता है. घर से बाहर होने पर यह एक अच्छा विकल्प है.
कॉफी फिल्टर पेपर
अगर आपके पास ब्लोटिंग शीट्स नहीं हैं तो आप अपना खुद का ब्लोटिंग शीट बना सकते हैं. इसके लिए कॉफी फिल्टर पेपर (Coffee Filter Paper) मददगार साबित हो सकता है. कॉफी फिल्टर पेपर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उन्हें सावधानी से अपने पास रखें. जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल करें.