बालों के टूटने और सफेद होने से परेशान हैं? इन जादुई ऑर्गेनिक ऑयल का करें इस्तेमाल
Hair Oil: क्या आप भी अपने बालों की केयर नहीं कर पा रहे हैं और उनके टूटने, सफेद और डैमेज होने परेशान हैं, तो कुछ खास ऑर्गेनिक ऑयल को यूज करके देखें. रिजल्ट देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Organic Oils For Hair: नेचुरल एलिमेंट्स हेयर्स के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं क्योंकि ये बालों को शाइनी और सिल्की बनाते हैं. आप अपने घर में बने तेल को तैयार करने के लिए अपनी रसोई में कई जादुई चीजें पा सकते हैं, जो आपके बालों को शानदार और खूबसूरत बना देंगे. इन हेयर ऑयल का इस्तेमाल बालों के झड़ने को रोकता है और उनकी जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे ये लंबे और घने बनते हैं. हम सभी की बिजी लाइफस्टाइल के चलते अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते जिसके कारण उनका झड़ना, सफेद और डैमेज होना जैसी समस्याएं हो जाती हैं.
बालों के लिए बेस्ट ऑर्गेनिक ऑयल
1. पुदीना और बादाम का तेल
पुदीना और बादाम का तेल बालों के लिए 2 जादुई एलिमेंट्स हैं. इस हेयर ऑयल को बनाने के लिए बादाम के तेल की दस बूंदे और पुदीना के तेल की एक बूंद को एक बाउल में मिक्स करें. अब इस मिक्सचर को अपने बालों पर हल्के हाथों से लगाएं और कुछ देर मसाज करें. आप इसे कंटेनर में भरकर फ्रिज में भी रख सकते हैं.
2. एलोवेरा जेल और नारियल का तेल
एलोवेरा बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये उनके झड़ने और रूसी को रोकने में मदद करता है. साथ ही ड्राई स्कैल्प में नमी पहुंचाता है. इस तेल को बनाने के लिए, आधा कप एलोवेरा जेल लें और इसमें आधा कप नारियल के तेल में मिक्स कर ले. फिर मिक्सचर को धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक गर्म करें और बाद में जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें रोजमेरी ऑयल की 5 बूंदे डाल सें और अच्छे से इन सभी को मिक्स करें. इस तेल को इस्तेमाल करने से पहले 2 हफ्ते के लिए कांच की बोतल में भरकर रख सकते हैं.
3. लैवेंडर और नारियल का तेल
लैवेंडर और कोकोनट ऑयल हेयर्स की ग्रोथ के साथ-साथ उनकी जड़ों को मजबूत बनाने में भी कारगर साबित होता है. आप इस तेल को बहुत आसानी से घर में ही बना सकते हैं. लैवेंडर के तेल की एक बूंद को नारियल के तेल की 10 से 12 बूंदों के साथ मिलाएं अब इस मिक्सचर को अपने बालों में अच्छे से अप्लाई करें और हल्के हाथों से 15 मिनट तक बालों की मसाज करें. फिर आधे घंटे बाद शैम्पू से उन्हें वॉश करें.
4. चमेली और जोजोबा हेयर ऑयल
इस तेल को बनाने के लिए एक बूंद चमेली का तेल और 10 से 12 बूंदे जोजोबा तेल की मिलाएं और इसे अपने हेयर्स में अच्छे अप्लाई करके उनकी नर्म हाथों से 15 से 20 मिनट तक मसाज करें. आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें. ये आपको हेयर फॉल, स्प्लिट एंड्स और उनके सफेद होने की परेशानियों से बचाव करेगा.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)