हमें अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा न करने से हमारा किया हुआ मेकअप खराब नजर आता है. अक्सर ड्राई स्किन वालों की यही समस्या होती है कि मेकअप करने के बाद उनकी स्किन पर मेकअप फटा-फटा नजर आता आने लगता है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि आप सही प्रोडक्ट इस्तेमाल न कर रही हों या फिर आपका तरीका गलत हो. आज हम आपको इस लेख में ड्राई स्किन पर सही तरह से मेकअप कैसा लगाया जाता कि उसे लंबे समय तक रखा जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें स्किन को प्रिपेअर


अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहे तो इन कुछ बातों का आपको ध्या न रखना होगा। इन टिप्स को अपनाने से आपकी ड्राई स्किन फटी और उखड़ी हुई नजर नहीं आएगी.


डर्ट को करें साफ


सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप मेकअप करने से पहले फेस को अच्छे से क्लीन करें ताकि चेहरे की साडी गंदगी साफ हो जाए. ज्यादातर क्लीन्ज़र में सोडियम लॉरिल सल्फेट और सोडियम लॉरथ सल्फेट होता है जो स्किन  क डैमेज करता है. इसलिए क्लीन्ज़र के इंग्रिडेंट्स देख के खरीदें.


डेड स्किन को करें साफ


वैसे तो स्क्रब आपकी त्वचा को और रुखा कर सकता है लेकिन जेंटल तरीके से किया गया स्क्रब आपकी स्किन के लिए अच्छा है. ये फेस से डेड स्किन को रिमूव करने में मदद करता है. ध्यान रहे कि स्क्रब को हल्के हाथों से करें वरना स्किन पर रेडनेस या फिर खुजली हो सकती है.


टोनर से करें हाइड्रेट


अगर आप अपनी टाइप के हिसाब से टोनर का इस्तेमाल करती हैं तो यह स्किन को हाइड्रेट भी रखता है साथ ही मेकअप को अब्सॉर्ब करने में भी मदद करता है. कोशिश करें कि जो भी टोनर आप खरीदें उसमें एलोवेरा एक्सट्रैक्ट या फिर पपीता एक्सट्रैक्ट होना चाहिए जो स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है.


सही लिप बाम का इस्तेमाल


लिपस्टिक के अलावा अपने बैग में एक लिप बाम जरूर रखें। लिप बाम इसे लिप्स नरिश और सिफत रहते हैं. इससे ये फायदा होता है कि जब भी आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंगी तो वह फटी हुई नजर नहीं आएगी.


ध्यान में रखें ये बातें


  • हाइड्रेशन- अगर आप इंस्टेंट हाइड्रेशन चाहते हैं तो मॉइस्चरीज़र या सीरम का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा और नरिश भी.

  • इन्हें करें इग्नोर- ड्राई स्किन वालों को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए जिनमें सैलिसिलिक एसिड, पैराबेन और अल्कोहल जैसे डिहाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए.

  • पाउडर का इस्तेमाल- ड्राई स्किन वालों को पाउडर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बस जरूरत होने पर ही सेटिंग पाउडर का हल्का सा इस्तेमाल करें.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.