क्रिसमस और न्यू ईयर आना वाला है, जिसके लिए हर कोई उत्साहित है. क्रिसमस को लोग अपने पार्टनर, दोस्त और परिजनों को तोहफे देते है, जिसे खरीदने की होड़ शुरू हो चुकी है. इस दौरान स्मार्ट वॉच जैसे हाई-टेक गिफ्ट्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. लेकिन अगर आप इस क्रिसमस पर अपने करीबियों को स्मार्ट वॉच देने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार जरूर सोचें. एक ताजा अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि स्मार्ट वॉच की स्ट्रैप में ऐसे खतरनाक केमिकल्स हो सकते हैं, जो कैंसर, बांझपन और अन्य गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के नोट्रे डेम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 22 स्मार्ट वॉच ब्रांड्स पर अध्ययन किया. इनमें से 15 ब्रांड्स में परफ्लूरोआल्किल और पॉलीफ्लूरोआल्किल सब्सटेंसेज (PFAS) नामक खतरनाक केमिकल्स पाए गए. इन केमिकल्स को 'फॉरएवर केमिकल्स' कहा जाता है क्योंकि ये न तो शरीर में टूटते हैं और न ही पर्यावरण में. PFAS का इस्तेमाल अक्सर घड़ियों की स्ट्रैप को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए किया जाता है.


किन बीमारियों का बढ़ता है खतरा?
PFAS के संपर्क में आने से शरीर में कैंसर, थायराइड, हार्मोनल असंतुलन, बांझपन और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. ये केमिकल्स त्वचा के संपर्क में आने से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. खास बात यह है कि महंगे ब्रांड्स में इन केमिकल्स की मात्रा सस्ते ब्रांड्स के मुकाबले ज्यादा पाई गई.


कैसे होता है खतरा?
शोधकर्ताओं ने बताया कि लंबे समय तक स्मार्ट वॉच पहनने वाले लोगों के शरीर में ये केमिकल्स त्वचा के माध्यम से प्रवेश कर सकते हैं. एक अध्ययन में पाया गया कि PFAS युक्त सनस्क्रीन को 115 दिनों तक इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की त्वचा ने लगभग 1.6% केमिकल्स को अवशोषित कर लिया.


इन बातों का रखें ध्यान
स्मार्ट वॉच खरीदते समय ध्यान दें: अगर आप स्मार्ट वॉच खरीदने का सोच रहे हैं, तो उन प्रोडक्ट्स से बचें, जिनमें फ्लूरोइलास्टोमर्स का जिक्र हो.
स्ट्रैप को बदलें: अगर संभव हो, तो घड़ी के सिलिकॉन या प्लास्टिक स्ट्रैप की जगह लेदर या फैब्रिक स्ट्रैप का इस्तेमाल करें.
समय सीमित करें: स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल सीमित समय तक करें और सोते समय इसे उतारना न भूलें.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.