रोज पिएं ये लाल जूस, बालों की सफेदी होगी दूर, लिवर भी रहेगा हेल्दी
Benefits of Beetroot Juice: कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या आम हो गई है. ऐसे में बालों पर ज्यादा कलर कॉस्मेटिक का यूज आपके बालों की क्वालिटी को खराब कर सकता है. आप इस नेचुरल जूस का उपयोग कर अपने बाल को ग्रे होने से बचा सकते हैं और अपनी बॉडी को भी हेल्दी रख सकते हैं.
बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना सामान्य सी बात है. ये बिल्कुल नेचुरल है. लेकिन कुछ कारणों, जैसे कि जेनेटिक्स, हार्मोनल चेंज और लाइफस्टाल के कारण बाल जल्दी ही सफेद होने लगते हैं. हालांकि किसी के पास भी ऐसी कोई जादू कर छड़ी नहीं है, जो इस पूरी प्रक्रिया को पलट दे और सफेद बालों को बिल्कुल काला बना दे. हां लेकिन अगर आप अपने खाने में कुछ पोषक तत्वों को शामिल करते हैं तो इससे आपकी बालों की सेहत में सुधार हो सकता है और इससे आपकी ओवरऑल हेल्थ में भी सुधार होगा. बाल सफेद होने की स्पीड कम हो जाएगी और आपको वाकई खूबसूरत बाल मिलेंगे. यहां हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं, जिसे रोजाना पीने से बालों की सफेदी थम जाती है. आइये जानते हैं-
5 तरीके से यूज करें इलायची, 32 इंच से 28 हो जाएगी कमर
हम जिस जूस की यहां बात कर रहे हैं वह चुकंदर का जूस (Benefits of Beetroot Juice) है. रोजाना चुकंदर का जूस पीने से आपके शरीर में कौन से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे यहां जानिये:
1. बाल सफेद नहीं होंगे
चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढाता है. बालों की मजबूती और उनके रीग्रोथ के साथ पिगमेंटेशन के लिए कोलेजन जरूरी है. अगर आप इसे रोजाना पीते हैं तो आपको ये महसूस होगा कि अब आपके सफेद बाल कम आ रहे हैं.
2. लिवर के लिए
चुकंदर का जूस पीने से लिवर भी सेहतमंद रहता है. ये लिवर को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाता है और लिवर में सूजन भी नहीं होने देता. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी टेस्ट से पहले ही ये लक्षण बता देंगे कि आप Pregnant हैं...
3. दिल की सेहत और ब्लड प्रेशर
चुकंदर का जूस पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और दिल की सेहत पर भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिलता है.
4. स्किन के लिए
इसका त्वचा पर भी असर दिखता है. स्किन ज्यादा साफ और हेल्दी लगती है. चुकंदर का जूस पीने से कोलेजन बूस्ट होता है, जो त्वचा को कसा हुआ और जवां बनाए रखता है.
5. कोलेस्ट्रॉल और वजन कम करने में कारगर
चुकंदर में फाइटोन्यूट्रिएंट्स होता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर में जमने नहीं देता है. इसकी वजह से आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होता और हार्ट अटैक की आशंका भी कम हो जाती है. इसके अलावा जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए भी चुकंदर का जूस फायदेमंद है.