Uric Acid: आपके बॉडी में यूरिक एसिड तब बढ़ता है जब किडनी यूरिक एसिड को सही तरह से शरीर से बाहर नहीं निकाल पाती है. हाई  यूरिक एसिड होने पर जोड़ों में दर्द, अकड़न, सूजन, चलने-फिरने में दिक्कत और जोड़ों का शेप बदलना शामिल है. बता दें कि बढ़े हुए यूरिक एसिड को कॉफी से कंट्रोल किया जा सकता है. माना जाता है कि कॉफी पीने से किडनी सही तरीके से काम करती है, जिसकी वजह से यूरिक एसिड कंट्रोल में रहता है.


इन चीजों से भी कंट्रोल होगा यूरिक एसिड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा चुंकदर, अधिक से अधिक पानी पीने से और संतरे के जूस से यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है. तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि क्यों यूरिक एसिड बढ़ता है और इसको कंट्रोल में कैसे रखा जाए. 


जरूर फॉलो करें ये बातें 


- काफी पीने के अलावा आप चुकंदर खा सकते हैं. इसको खाने से भी आपका बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कंट्रोल में आ सकता है. 


- अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए. पानी सेहत के लिए बेहत सही माना जाता है. माना जाता है कि ज्यादा पानी पीने से शरीर से बढ़ा हुआ यूरिक एसिड बाहर निकलता है. 


- संतरे का जूस भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते है. माना जाता है कि यूरिक एसिड कंट्रोल करने के साथ-साथ इसको पीने से आपको गठिया की दिक्कत भी नहीं होगी. 


(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दावे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)