Curd Benefits For Health: दही खाने से एक नहीं बल्कि कई बड़ी समस्याएं खत्म हो सकती है. इसके सेवन से आपकी बॉडी को भरपूर मात्रा में पोषण मिलता है, जिससे हड्डियां मजबूत होने के साथ-साथ आपके पेट को ठंड़ापन भी मिलता है.इसके अलावा भी इसके कई बड़े फायदे हैं. तो आइए जानने का प्रयास करते हैं इसके और क्या-क्या मिल सकते हैं.दही में कार्बोहाइड्रेट, शुगर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम, विटामिन सी, विटामिन बी-6, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन के, फैटी एसिड आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इम्यूनिटी भी होगी मजबूत
 दही खाने से कई फायदे मिलते हैं. सबसे पहला फायदा आपकी इम्यूनिटी को मिलता है. यदि आप रोज दही का सेवन करते हैं तो आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी. इसलिए माना जाता है कि आपको गर्मियों में तो इसका ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए.


हड्डियां होंगी मजबूत


दही का सेवन करने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं. दरअसल, दही के अंदर कैल्शियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे में हड्डियों के साथ-साथ दांतों को भी स्वस्थ बनाया जा सकता है.


वजन कम होगा


ऐसे लोग जो वजन कम करना चाहते हैं. वह दही को आज ही अपनी डाइट में शामिल करें. दही के अंदर प्रोटीन पाया जाता है. इसके अंदर हेल्दी फैट्स भी होते हैं. यदि आप गर्मियों में रोज दही का सेवन करते हैं तो वजन कम होने के साथ-साथ हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी दूर हो सकती है.


पाचन तंत्र रहेगा मजबूत


चौथा फायदा आपके पाचन तंत्र को होगा. यदि आप दही का सेवन रोज करते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र भी तंदुरुस्त हो सकता है. बता दें कि दही के अंदर अच्छे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं,जिससे आपको कई फायदे मिलते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर