नई दिल्ली: पूरे भारत में गर्मी अब अपने चरम पर है. हालांकि अब भी बीच-बीच में बारिश और तूफान के चलते मौसम में बदलाव देखा जाता है लेकिन अधिकांश समय तेज चिलचिलाती धूप अब लोगों का जीना बेहाल किए हुए है. अब जैसे जैसे गर्मी और बढ़ेगी, लोगों में डिहाइड्रेशन की समस्या भी सामने आने लगेगी. वैसे घबराने की बात नहीं है क्योंकि गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की समस्या कोई नई बात नहीं है. हां, इस पर ध्यान न दिया जाए और कारगर उपाय न किए जाएं तो यह खतरनाक साबित हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी
डिहाइड्रेशन को ऐसे समझें कि यह एक प्रकार से शरीर में मौजूद पानी की कमी है. पसीने के रूप में पानी, मूत्र और मल के जरिए शरीर से निकलता रहता है तो इसकी भरपाई भी होती रहनी चाहिए. शरीर के तापमान को सामान्य रखने के लिए शरीर में पानी की जरूरत होती है. अब यदि आप कम पानी पीते हैं तो डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.


डिहाइड्रेशन के क्या हैं लक्षण
डिहाइड्रेशन होने और समय पर इसकी पूर्ति न की जाए या हीट स्ट्रोक आ जाए तो इस कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. लेकिन पता समय से चल जाता है कि आपको डिहाइड्रेशन होने लगा है या नहीं. बस अपने शरीर के कुछ लक्षण पर ध्यान देने की जरूरत होती है. यह खतरनाक स्तर पर आ जाए तो व्यक्ति को अचानक चक्कर आने लगते हैं. उसकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है. सिरदर्द की समस्या शुरू हो जाती है.


शरीर में पानी एक बेहद आवश्यक तत्व है. इसकी कमी के चलते व्यक्ति की त्वचा रूखी हो जाती है. होंठ भी फटने लगते हैं. आपके शरीर में पानी की कमी हो रही है यह जांचने का एक आम तरीका यह भी है कि यह ध्यान दें कि पिछले कितने समय से आप पेशाब के लिए नहीं गए हैं. आमतौर पर 4 घंटे के भीतर आपको टॉयलेट जाना चाहिए. पेशाब का न आना भी शरीर में डिहाइड्रेशन बताता है.


ये भी देखें-



गर्मियों में इससे बचने के उपाय क्या हैं
-महिलाओं को रोजाना करीब 2.5 लीटर और पुरुषों को 3 लीटर पानी कम-से-कम पीना चाहिए यानी तीन से चार सामान्य बोतल जिसका इस्तेमाल आजकल किया जाता है, पीना चाहिए.


-कहीं आपको यह तो नहीं लगता है कि प्यास नहीं महसूस हो रही है तो इसका मतलब शरीर में पानी पूर्ण रूप से है. जान लें कि आपका शरीर तरल पदार्थ की जरूरत को प्यास के रूप में हर बार जाहिर ही करेगा यह कोई जरूरी नहीं है. ऐसे में गर्मियों के दिनों में तरल पदार्थ लेते रहें.


-डिहाइड्रेशन से पीड़ित व्यक्ति को नींबू पानी, नारियल पानी या छाछ जैसी चीजों का सेवन करने को दे सकते हैं. अगर आप कठिन एक्सरसाइज या वर्कआउट करते हैं तो इसके दौरान हर 15-20 मिनट पर आपको थोड़ा बहुत तरल पदार्थ सेवन करने की जरूरत होती है.


-तमाम उपाय कर लें और तब भी डिहाइड्रेशन हो जाए तो सबसे पहले तो शरीर को पूरा आराम दें. गहरी सांस लें. किसी ठंडी जगह या पेड़ के नीचे यानी किसी शेड में आराम करें.