नई दिल्‍ली: घर में अगर आप एलोवेरा का पौधा लगा रहे हैं तो इसे लगाने का सही तरीका भी आपको जानना चाहिए. एलोवेरा का छोटा सा पौधा आपको कई तरह तरह से फायदा पहुंचाता है. वजन कम करने से लेकर स्किन और बालों के लिए भी इसका सेवन फायदेमंद माना जाता है. एलोवेरा जेल या इसके जूस का इस्‍तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते हैं. जानें घर में एलोवेरा के पौधे को लगाने का सही तरीका.


इस तरह लगाएंं एलाेवेरा का पौधा   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-एलोवेरा की जड़ों और पौधे के आस-पास निकली छोटी-छोटी पत्तियों के जरिए ये पौधा लगाया जा सकता है. 


-इसके लिए प्‍लास्टिक के एक डिस्पोजल गिलास में साधारण मिट्टी लें.


-इस मिट्टी के बीच में हाथ से गहरी जगह बनाएं और एलोवेरा की पत्तियों के निचले हिस्‍से को मिट्टी में अच्‍छी तरह से दबा दें.


-गिलास के निचले हिस्‍से में 3-4 छेद कर लें जिससे पानी जमा न हो.


-पानी जमा होगा तो एलोवेरा का पौधा ग्रो नहीं करेगा और सूख जाएगा.
 
-पौधे को लगभग 50 दिनों के लिए शेड में रखें. इस पौधे में जब नई पत्तियां निकलने लगें तो इसे गमले में ट्रांसफर कर सकते हैं.


-गमले में भी पानी को बाहर निकालने के लिए 4-5 छोटे छेद बनाएं.


-अब इसमें मिट्टी डालें और एलोवेरा के पौधे को डिस्‍पोजल गिलास से निकालें और गमले में लगा दें. 


-इसे कुछ दिन बाद सीधी धूप में रख सकते हैं.


इन बातों का रखें ख्‍याल 


-मॉनसून या सर्दियों में एलोवेरा के पौधे को लगाना अच्‍छा होगा.


-एलोवेरा के पेड़ में ज्‍यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसमें पानी तभी डालें जब मिट्टी सूख गई हो. ज्‍यादा पानी डालने से एलोवेरा का पौधा खराब हो सकता है.


-एलोवेरा के पौधे को ग्रो करने के लिए किसी भी तरह की खाद की जरूरत नहीं होती है. साधारण मिट्टी में ही इसे उगाया जा सकता है, लेकिन अगर आपको खाद डालनी है तो ध्‍यान रखें कि एलोवेरा में पड़ने वाली खाद में फाॅस्फोरस की मात्रा अधिक हो.