Mouthwash Side Effects: आजकल लोग ओरल हाइजीन को लेकर जागरूक हैं. इसीलिए हर कोई माउथवॉश (Mouthwash) का इस्तेमाल करता है. दांतों की सफाई के साथ ही मुंह की पूरी सफाई जरूरी है, नहीं तो ये बदबू और कई परेशानियों की वजह बन सकती है. अगर दांतों और मसूड़ों को हमेशा मजबूत रखना है तो माउथवॉश करना फायदेमंद है. लेकिन हर रोज माउथवॉश करने की आदत परेशानी की वजह बन सकती है. आइए जानते हैं कि ज्यादा माउथवॉश करने की वजह से क्या नुकसान हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों करते हैं माउथवॉश 


माउथवॉश मुंह में मौजूद बैक्टीरियाज (Bacterias) को साफ करने का एक तरीका है, जिसके जरिए हम बीमारियों से बच सकते हैं. ये बैक्टीरिया मुंह की बदबू और दांतों की सड़न की वजह बनते हैं इसलिए माउथवॉश का इस्तेमाल करना जरूरी है. साथ ही माउथवॉश से फ्रेशनेस आती है. 


कैंसर का खतरा


माउथवॉश का ज्यादा इस्तेमाल कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है. माउथवॉश में सिंथेटिक तत्व मौजूद होते हैं जो कैंसर की वजह बनते हैं. मुंह को साफ करने वाला माउथवॉश गर्दन और सिर के कैंसर को पैदा करने का कारण बन सकता है. 


मुंह का रूखापन


माउथवॉश में मौजूद तत्व बैक्टीरिया को तो खत्म करते हैं, लेकिन साथ ही इनका असर मुंह की स्किन पर भी होता है. माउथवॉश की वजह से मुंह खुरदुरा हो सकता है. इसलिए ज्यादा माउथवॉश करने से बचना चाहिए. 


मुंह में जलन


कई माउथवॉश को बनाने में अल्कोहॉल का इस्तेमाल होता है. इस वजह से मुंह में भयंकर जलन की परेशानी होने लगती है. माउथवॉश में मौजूज सख्त पदार्थों की वजह से जलन की परेशानी होने लगती है. इससे मुंह में लालपन भी हो जाता है.


दांतो में दिक्कत


माउथवॉश का इस्तेमाल रोजाना करने की वजह से दांतों में दिक्कत होने लगती है. माउथवॉश से दांतों में निशान आ जाते हैं, दांत कमजोर और खुरदुरे हो जाते हैं जो परेशानी की वजह बनते हैं


कर सकते हैं नेचुरल माउथवॉश


बाजार में केमिकल से बने माउथवॉश का इस्तेमाल रोजाना करने से नुकसान हो सकता है. इसे दो दिन में एक बार इस्तेमाल करना चाहिए. हम घर पर नीम या पुदीने से नेचुरल माउथवॉश बना सकते हैं इसका इस्तेमाल रोज किया जा सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर